कमाई का मौका! अगले हफ्ते 3 कंपनियों के खुलेंगे IPO, ₹1325 करोड़ जुटने की उम्मीद, जान लें जरूरी डीटेल्स
Upcoming IPO 2024: इस साल अबतक 16 कंपनियों ने आईपीओ के जरिये 13,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
)
Upcoming IPO 2024: प्राइमरी मार्केट की गतिविधियों में मार्च में काफी तेजी देखने को मिलेगी. अगले हफ्ते गोपाल स्नैक्स (Gopal Snacks) सहित तीन कंपनियां के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) खुल रहे हैं. इनसे सामूहिक रूप से 1,325 करोड़ रुपये की राशि जुटने की उम्मीद है. हफ्ते के दौरान दो और कंपनियों- आरके स्वामी (RK Swamy) और जेजी केमिकल्स (JG Chemicals) के भी आईपीओ आएंगे.
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि मजबूत मैक्रो इकोनॉमिक परिस्थितियों और हाल में लिस्ट हुए शेयरों से मिले बेहतर रिटर्न की वजह से आईपीओ (IPO) गतिविधियों में तेजी देखने को मिल रही है. बीते साल यानी 2023 में 58 कंपनियों ने आईपीओ से 52,637 करोड़ रुपये जुटाए थे. इस साल अबतक 16 कंपनियों ने आईपीओ के जरिये 13,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं. वहीं मुक्का प्रोटींस (Mukka Proteins) का 224 करोड़ रुपये आईपीओ 4 मार्च को बंद होगा.
ये भी पढ़ें- ₹510 तक जाएगा ये इंफ्रा स्टॉक, ब्रोकरेज ने मजबूत ऑर्डर बुक के कारण दी BUY की सलाह
Gopal Snacks IPO Details
TRENDING NOW
)
बस 4 साल तक जमा करना होगा प्रीमियम और मिलेगा 1 करोड़ का बेनिफिट, जानिए LIC की इस स्कीम के बारे में…
)
लॉन्च हुआ नया Aadhaar app, अब कहीं नहीं देनी होगी फोटो कॉपी, UPI की तरह QR Code स्कैन करने भर से होंगे सारे काम
)
Increment के बाद ₹12.75 लाख से ज्यादा हो गई Salary? जानिए ऐसे में किस नियम से CA बचाते हैं ढेर सारा Income Tax
)
PPF में अब मिलेगा डबल ब्याज! एक छोटी सी Trick कर देगी कमाल- अब तक नहीं उठाया फायदा तो अभी भी है मौका
)
Jewellery Stock में 5% का अपर सर्किट, कंपनी को हर महीने 200 kg गोल्ड एक्सपोर्ट का ऑर्डर, 3 साल में 3365% रिटर्न
)
55 की उम्र में Crorepati बनकर होना चाहते हैं Retire? PPF की ये Trick गारंटी के साथ देगी पूरे 1 करोड़ 3 लाख 8 हजार रुपए
)
दिल्ली की इस बड़ी रियल एस्टेट कंपनी की गुरुग्राम में एंट्री! रिकॉर्ड सेल्स के बाद अब यहां लॉन्च होंगे नए आलीशान घर!
)
Income Tax विभाग ने इन टैक्सपेयर्स के लिए जारी की Deadline, कहीं आप भी तो नहीं आते इस दायरे में? अभी करें चेक
राजकोट की कंपनी गोपाल स्नैक्स (Gopal Snacks) का 650 करोड़ रुपये का आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) पर आधारित होगा. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 381 रुपये से 401 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. गोपाल स्नैक्स का आईपीओ 6 मार्च को खुलकर 11 मार्च को बंद होगा.
4 मार्च को खुलेगा RK Swamy IPO
इंटीग्रेटेड मार्केटिंग सर्विसेज कंपनी आरके स्वामी (RK Swamy) का 423.56 करोड़ रुपये का आईपीओ 4 मार्च को खुलकर 6 मार्च को बंद होगा. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 270-288 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. आईपीओ के तहत 173 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि इसमें 87 लाख तक इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) भी शामिल होगी.
ये भी पढ़ें- Patel Engineering को तेलंगाना सरकार से मिला ₹267.93 का ऑर्डर, 1 साल में 370% उछला स्टॉक
JG Chemicals IPO Details
जिंक ऑक्साइड मैन्युफैक्चरर जेजी केमिकल्स (JG Chemicals) के आईपीओ में 165 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा इसमें 86.2 करोड़ रुपये की 39 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश शामिल है. कंपनी का आईपीओ 5 मार्च को खुलकर 7 मार्च को बंद होगा. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 210 से 221 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. नए इश्यू से मिले 91 करोड़ रुपये की आय का इस्तेमाल जेजी केमिकल्स की सामग्री सहायक कंपनी बीडीजे ऑक्साइड्स (BDJ Oxides) में निवेश के लिए किया जाएगा और 35 करोड़ रुपये का उपयोग कंपनी की लॉन्ग-टर्म वर्किंग कैपिटल जरूरतों की फंडिंग के लिए किया जाएगा. इसके अलावा, एक हिस्से का उपयोग जनरल कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
02:47 PM IST